x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

National cinema day : सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में देखिए फिल्में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में फिल्में देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है. पहले सिनेमा दिवस 16 सितंबर को मनाया जाना था,लेकिन बाद में इसका दिन 23 सितंबर तय किया गया. देश में इससे पहले सिनेमा दिवस नहीं मनाया गया था, फिल्ममेकर,एक्टर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में इस दिन को लेकर खासा उत्साह है.

सिनेमा दिवस पर सस्ती टिकट रखने का बड़ा फायदा देखने को मिलेगा. बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया फिक्की यानी फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधीन आती है. साल 2002 में इसका गठन किया गया था. इस एसोसिएशन में करीब 500 मल्टीप्लेक्स जुड़े हुए हैं, जिनके देश भर में 4 हजार स्क्रीन्स हैं.

कोरोना महामारी ने लोगों को घरों में कैद किया तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ही मनोरंजन का सहारा हो गया था. धीरे-धीरे इसका ऐसा चस्का लगा कि लोगों ने सिनेमाघरों का रुख करना ही बंद कर दिया, जिसका सीधा असर फिल्ममेकिंग पर पड़ रहा है. ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों की तरफ खींचने के लिए करीब 4 हजार सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में टिकट देने का फैसला किया है.

Back to top button