Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सामने आई बिपाशा बसु की गोद भराई की खूबसूरत तस्वीरें,डीप नैक गाउन लगी रोमांटिक -फोटो

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु जल्द मां बनने वाली हैं. कुछ वक्त पहले ही बिपाशा और करण ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की थी. बिपाशा बसु की गोद भराई की रस्म आज मुंबई में हुई जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इन तस्वीरों में ना सिर्फ बिपाशा बल्कि होने वाले पापा करण सिंह ग्रोवर की खुशी भी देखते ही बन रही है.

हाल ही में कपल ने नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बेबी शॉवर रखा जिसमें बिपाशा और करण के कुछ खास लोगों ने शिरकत की. मुंबई के लोअर परेल के एक मॉल में ये खास रस्म आयोजित की गई थी जिसमें बिपाशा और करण के परिवार के अलावा उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए. वेन्यू को बेहद ही खूबसूरत रंग के गुब्बारों से सजाया गया था.

https://www.instagram.com/p/Ci2jSf6O2_H/

बिपाशा के बेबी शॉवर में उनकी खास दोस्त आरती सिंह ने भी शिरकत की. इस दौरान आरती ने भी पिंक कलर की ड्रेस कैरी की थी. इस जोड़े ने इस खुशी को केक काटकर सेलिब्रेट किया. करण कुंद्रा और बिपाशा बसु ने मीडिया के साथ भी अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया और केक काटने के बाद जमकर मीडिया को पोज भी दिए.

Back to top button