Close
टेक्नोलॉजी

भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगा Oppo F21s Pro

नई दिल्ली – नया स्मार्टफोन ओप्पो F21s Pro (Oppo F21s Pro) लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के इस फोन को भारत में 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो इस फोन में अपने सेगमेंट का पहले माइक्रोलेंस कैमरा देगी जो कि 30x मैगनिफिकेशन के साथ आएगा. ओप्पो ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है, और साथ ही इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है.

इस सीरीज़ में F21 Pro, F21 Pro 5G पहले से मौजूद हैं. ओप्पो ने ओप्पो F21 प्रो, F21 प्रो 5जी को अप्रैल में लॉन्च किया था. ओप्पो F21s Pro में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर AI कैमरा दिया जाएगा. लैंडिंग पेज से मालूम हुआ है कि फोन ऑर्बिट लाइट सपोर्ट के साथ आएगा, जो कि सेकेंडरी कैमरा लेंस पर रिंग लाइट की तरह होगा.

फोटो को देखने पर मालूम हुआ है कि फोन का रियर पैनल ग्लो डिज़ाइन के साथ आएगा.इसके अलावा ये भी देखा गया है कि ओप्पो F21s Pro के लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे दी जाएगी.आने वाले फोन में राइड साइड में पावर बटन देखा गया है. फोन के नीचे की ओर USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल मिलता है.

Back to top button