Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स : अवॉर्ड नाइट में एक-दूजे के प्यार डूबे सारा और कार्तिक-वीडियो वायरल

मुंबई – ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले लोगों और सितारों के लिए एक ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड शो को मुंबई में ही आयोजित किया गया था। इस शो को होस्ट करने वाला नाम गौहर खान और मनीष पॉल का हैं, जिन्होंने अपने चुटकुलों से सभी को गुदगुदाया और मनोरंजन किया। इस शो में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, हिना खान, अमीषा पटेल समेत कई सितारों ने शिरकत की।

इन दिनों मीडिया में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) छाए हुए हैं। इन दोनों को लेकर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। इसी बीच सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से दोनों के अफेयर की खबरों को हवा मिल गई हैं। कार्तिक और सारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रेकअप के बाद भी कार्तिक और सारा ने अवॉर्ड नाइट साथ बिताई। इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।

दोनों एक-दूसरे के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक आर्यन के हाथ में एक ट्रॉफी है और वो सारा से बात कर रहे हैं। वहीं, सारा भी कार्तिक की बातों को एन्जॉय कर रही हैं, दोनों को एक बार फिर साथ देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का ध्यान इवेंट से ज्यादा एक दूसरे पर हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस काफी लंबे समय से दोनों को साथ देखने के इंतजार कर रहे थे। तो चलिए देखते है सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का वायरल हो रहा ये वीडियो।

ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 में कार्तिक को फिल्म ‘धमाका’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसके लिए सारा अली खान ने उनको ढेरों शुभकामनाएं दी।

Back to top button