मुंबई – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक से एक जबरदस्त हिट गाने गाए हैं. जिसमें ‘दिल गलती करात सत्य है’, ‘तुम ही आना’, ‘लूट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘तारो के शहर’ और ‘रता लुंबिया’ ने कई हिट गाने भी गाए हैं। इन गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले जुबिन नौटियाल मुश्किल में हैं. जुबिन का जल्द ही अमेरिका में एक संगीत कार्यक्रम होने वाला है। लेकिन कॉन्सर्ट से कुछ दिन पहले जुबिन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसके पीछे की वजह जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट के आयोजक में शामिल एक शख्स का नाम बताया जा रहा है.
I am surprised to hear this. @JubinNautiyal signed a contract with ISI agents to perform in Houston. Woah..he didn’t care about the country. I hope he will shift to Pakistan soon. India don’t need such losers. #ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/HgmSx970Aq
— Rajinj (@Rajinj1) September 9, 2022
सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में जुबिन के आगामी संगीत कार्यक्रम के बारे में जानकारी है जो 23 सितंबर को है। इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- मेरा पसंदीदा सिंगर ह्यूस्टन आ रहा है. सराहनीय कार्य जय सिंह। आपकी बेहतरीन प्रस्तुति का इंतजार रहेगा। जुबिन नौटियाल को इस ट्वीट के कैप्शन में जय सिंह नाम की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
जय सिंह एक वांछित व्यक्ति है जो पिछले 30 वर्षों से चंडीगढ़ पुलिस द्वारा वांछित है। जय सिंह पर वीडियो पायरेसी और मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। जय मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन अब अमेरिका में रह रहे हैं।