Vikram Vedha Trailer : ऋतिक-सैफ दिखा अनोखा अंदाज,फैंस बोले आग लगा दी
मुंबई – फिल्म ‘विक्रम वेधा (Vikram Vedha Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में ऋतिक का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। ‘विक्रम वेधा’ में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स फैन्स को लुभा रहे हैं तो वहीं ‘वेधा’ के किरदार में ऋतिक कहर ढा रहे हैं। ट्रेलर में ऋतिक रोशन के एक्सेंट से लेकर उनका अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। वहीं सैफ अली खान भी दबंग पुलिस अफसर के किरदार में काफी जबरदस्त लग रहे हैं। विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज होते है ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस फिल्म को रिलीज से पहले ही सपरहिट बता रहे हैं तो कुछ ने फिल्म के कलेक्शन की भी भविष्यवाणी कर दी है।
Hrithik's Facial Expressions 😂😭#VikramVedhaTrailer pic.twitter.com/i5EAV7L0Mz
— chirag #Ramsetu (@chiragsharma_2) September 8, 2022
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में एक्ट्रेस राधिका आप्टे, योगिता बिहानी और रोहित सर्राफ भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज, प्लान सी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।