Goodbye ट्रेलर : अंतिम संस्कार को लेके पिता और बेटी आमने सामने
मुंबई – एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडबॉय’ (Goodbye) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभी हाल ही में ही बिग बी की सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रही थी, जिसको फिल्म मेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor)और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपने सोशल मीडिया से शेयर किया था. साथ ही अब अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबॉय’ का पहला ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. बता दें कि फिल्म एक फैमिली ड्रामा है.
ट्रेलर में भल्ला परिवार के बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो नीना गुप्ता (Neena Gupta)द्वारा निभाई गई अपनी मां की मृत्यु के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. जहां उनके पति (अमिताभ) ट्रेडिशनल तरीके से उनका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं, वहीं उनकी बेटी (रश्मिका), सभी पुरानी प्रथाओं पर सवाल उठाती है. वह अपनी मां की नाक में रुई डालने, पैर की उंगलियों को बांधने और अन्य चीजों के पीछे के तर्क को देखने से इनकार कर देती हैं. उनके भाई भी अलग नहीं हैं.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए भी फिल्म की काफी इम्पोर्टेंस है क्योंकि इस फिल्म के जरिए पुष्पा एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं हैं. अब देखना यह है कि साउथ इंडस्ट्री की तरह क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में रश्मिका कमाल कर पाती हैं या नहीं.