अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा -विडियो
मुंबई – अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही था, साथ ही एक्ट्रेस अक्सर अपने अंदाज के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। अंकिता लोखंडे इन दिनों पति विक्की जैन संग शादी-शुदा जिंदगी बिता रही हैं। एक्ट्रेस भले ही टीवी सीरियल्स से दूर हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया था कि क्या वह मां बनने वाली हैं। वहीं इन अटकलों के बीच अब खुद अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
जय भानुशाली ने अंकिता लोखंडे से बेबी प्लानिंग पर सवाल कर लिया, जिसका जवाब देने से खुद एक्ट्रेस भी जरा भी पीछे नहीं हटीं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से जय भानुशाली ने सवाल किया, “बता भी दो आप खुद सुपर मॉम कब बन रही हो?” इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, “अभी तो मैं बेबी हूं, खुद बेबी हूं।” एक्ट्रेस की बात पर चुटकी लेते हुए उनकी ऑनस्क्रीन सासू मां ऊषा नाडकरनी ने गोद की तरफ इशारा किया और कहा, ‘आजा…’ जिसपर भाग्यश्री और रेमो डिसूजा सहित वहां मौजूद बाकी लोगों की भी हंसी छूट गई।