ब्लैक मोनोकिनी में करिश्मा कपूर दिखाया बोल्ड अंदाज
मुंबई – 48 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। लोलो ने भले ही बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है लेकिन वो इंडस्ट्री की पार्टीज और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में करिश्मा, अपना हॉट पूल वीडियो (Karishma Kapoor Pool Video) साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आई हैं।
करिश्मा का बोल्ड वीडियो (Karishma Bold Video) सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्लिप को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं, फैंस को लोलो के लुक पर कमेंट कर भी प्यार लुटाते देखा गया है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’इंडियन ब्यूटी।’ दूसरे ने लिखा,’तारीफ करने के लिए शब्द ही नहीं है।’ एक अन्य लिखते हैं,’बॉलीवुड की सबसे हसीन और बेस्ट एक्ट्रेस।
करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Karishma Kapoor Video) साझा किया है। इस क्लिप में डीवा, ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहन पूल में तैरती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बालों का बन बना उसमें फूल लगा रखा है। साथ ही मैचिंग ईयरिंग से अपने लुक को एक्सेसराइज करती देखी गई हैं। नो-मेकअप में भी करिश्मा काफी ग्लो कर रही हैं।