x
मनोरंजन

Silence 2 टीज़र रिलीज़: ACP अविनाश बन मनोज बाजपेयी ने सस्पेंस का लगाया तड़का


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साल 2021 में आई फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट?’ 2021 में मनोज बाजपेयी की उम्दा परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है.एसीपी अविनाश का किरदार निभाने वाले मनोज एक बार फिर इस फिल्म के साथ ओटीटी स्पेस में लौट रहे हैं.

‘साइलेंस 2’ के टीजर की बात

‘साइलेंस 2’ के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है एक सवाल से, ‘अपराध अपने चरम पर है, कहां हैं एसीपी अविनाश?’ मनोज हाथ में एक अखबार लिए पढ़ रहे हैं, जिसमें उनका ही आर्टिकल छपा हुआ है. न्यूज चैनल पर भी एसीपी अविनाश ही छाए हुए हैं और हर कोई सवाल कर रहा है कि आखिर कहां हैं अविनाश?’इसके बाद मनोज बाजपेयी कहते हैं, ‘इन्होंने मुंबई को क्राइम कैपिटल बना दिया है. सीरियल किलर्स, हाई-प्रोफाइल मर्डरर्स, कॉपीकैट पैटर्न्स और पता नहीं क्या-क्या.’

फिल्म में मनोज बाजपेयी ‘एसीपी अविनाश वर्मा’ की भूमिका

फिल्म में मनोज बाजपेयी ‘एसीपी अविनाश वर्मा’ की भूमिका को दोहराएंगे। वहीं उनके साथ अभिनेत्री प्राची देसाई भी हैं, जो इंस्पेक्टर संजना के रूप में वापस आ रही हैं निर्माताओं का कहना है कि ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ में एक दिलचस्प कहानी होगी, जो गहरे रहस्यों और भरपूर थ्रिलर से भरपूर होगी. कहा गया है कि फिल्म का प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा।फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि एसीपी अविनाश वर्मा वापस आ गए हैं.वह शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए यहां हैं.मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं कि इस बार कहानी कैसे सुलझेगी.मुझे उम्मीद है कि हम अपने दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उन्हें एक बार फिर भावुक अनुभव प्रदान करेंगे.

पहले पार्ट में दिखा था सस्पेंस

बता दें कि ‘साइलेंस’ के पहले पार्ट में जहां एक ओर मनोज बाजपेयी ने दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का खूब दिल जीता. वहीं, फिल्म की थ्रिलर-सस्पेंस कहानी को भी काफी प्यार दिया गया. इसके बाद से ही दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार था, जो अब करीब 3 साल के बाद खत्म होने जा रहा है.

जी5 पर स्ट्रीम होगी फिल्म

अब इस टीजर के साथ ही मनोज की फिल्म के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है. टीजर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपराधियों को दोबारा साइलेंट करने, एसीपी अविनाश आ रहा है.’ गौरतलब है कि ‘साइलेंट 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. फिलहाल इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है.

Back to top button