‘तारक मेहता’ का शो जैनीराज राजपुरोहित निभाएंगे रोल
मुंबई – टीवी पर देखे जाने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक है. शो पिछले कई महीनों से इसके किरदारों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. शो से कई पुराने कलाकार जा चुके हैं. दिशा वकानी, नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा समेत कई कालाकारों ने शो को अलविदा कहा. यहां तक उन्होंने मेकर्स पर भी अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया. शो के छोड़ने वालों में आखिरी नाम शैलेश लोढ़ा का है, जोकि तारक मेहता का किरदार निभाते थे. उनके जाने के बाद से तारक मेहता का किरदार शो में नहीं दिखाई दे रहा था.
जैनीराज राजपुरोहित ने ‘बालिका वधू’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे कई शो में काम कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘ओह माई गॉड’, ‘आउटसोर्स’ और ‘सलाम वेंकी’ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. तारक मेहता के लोकप्रिय किरदार को निभाते हुए एक नए चेहरे को देखना दिलचस्प होगा. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.
अब शो तारक मेहता के किरदार की वापसी हो रही है. यानी मेकर्स को तारक मेहता का किरदार निभाना वाला एक्टर मिल चुका है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि मेकर्स जैनीराज राजपुरोहित पर विचार कर रहे हैं. वह शो में तारक मेहता का किरदार निभा सकते हैं. अगर मेकर्स इसे कंफर्म करते हैं, तो हमे शो में बहुत जल्द नया तारक मेहता देखने को मिलेगा.
जैनीराज राजपुरोहित ने ‘बालिका वधू’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे कई शो में काम कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘ओह माई गॉड’, ‘आउटसोर्स’ और ‘सलाम वेंकी’ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. तारक मेहता के लोकप्रिय किरदार को निभाते हुए एक नए चेहरे को देखना दिलचस्प होगा. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.