मुंबई – सोनम कपूर और आनंद आहूजा माता-पिता बने. सोनम के बेबी बॉय की खबर को नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अनुभवी अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम और आनंद के बयान को साझा किया है, दंपति ने डॉक्टरों, उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है.
सोनम और उनका पूरा परिवार बच्चे के जन्म पर जमकर खुशियां मना रहा है. दूसरी ओर नीतू कपूर ने सोनम कपूर के फैंस के गुड न्यूज देते हुए जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें सोनम और आनंद को बधाई दी है. पोस्ट में लिखा है- “20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का इस दुनिया में खुले दिल से स्वागत किया. इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है – सोनम और आनंद.” पोस्ट शेयर करते हुए नीतू लिखती हैं- ‘बधाई हो’
फराह खान ने भी इंडस्ट्री के नए माता-पिता को प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही बयान साझा किया. उन्होंने लिखा, “प्राउड माता-पिता सोनम कपूर-आनंद आहुजा और यहां तक कि नाना-नानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई.”