विशालकाय डायनासोर अपना शरीर कैसे संभालते थे
मुंबई – डायनासोर की सारी जानकारी हमें केवल जीवाश्मों (Fossils) के आधार पर ही मिल सकती है और वे छह करोड़ साल पहले ही विलुप्त हो चुके हैं लेकिन अपने समय में सॉरोपॉड (Sauropods) जैसे विशालकाय डायनासोर धरती के सर्वकालिक विशालतम जानवर थे जो करीब 10 करोड़ साल पहले धरती पर विचरण करते थे. ये इस तरह से अपने विशालकाय शरीर को संभालते थे. इसका जवाब वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है.
इस गुत्थी को यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन्सलैंड और मोनाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने सुलझाया है. उन्होंने पता लगाने में सफलता हासिल की है कि कैसे सॉरोपॉड (Sauropods) जैसे विशालकाय जानवर (Animals) जिंदा रहते हुए अपना शरीर संभाला करते थे. वैज्ञानिकों ने डायनासोर (Dinosaurs) इस बहुत पुराने रहस्य को थ्रीडी मॉडलिंग और इंजीनियरिंग पद्धतियों का उपयोग कर सुलझाने में सफलता हासिल की है.
इस तथ्य के सामने आने के पहली ही यह पहेली काफी चर्चित हो चुकी थी कि कैसे धरती पर डायनासोर (Dinosaurs) की सबसे विशाल प्रजातियां अपना भारीभरकम शरीर संभालते थे. वास्तव में शुरु में तो यह भी माना जाता था कि सॉरोपॉड (Sauropods) सेमी एक्वाटिक डायनासोर की प्रजाति थे जो पानी और जमीन दोनों पर रहते थे जहं पानी में उत्प्लावन (Boyancy) के प्रभाव से उन्हें अपना भीमकाय वजन संभालने में मदद मिलती थी. लेकिन बाद में इस सिद्धांत को खारिज कर दिया गया जब जमीन पर उनके जीवाश्म निक्षेप ज्यादा मिले.