x
मनोरंजन

KBC 14: अमिताभ बच्चन इस बहादुर अफसर हुए इम्प्रेस,जिसने अबू सलेम को पकड़वाया था


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अमिताभ बच्चन के सामने इस बार एक बहादुर अफसर होंगे। एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन नागालैंड के डीजीपी रुपिन शर्मा का स्वागत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2000 में वॉन्टेंड अपराधी अबू सलेम को अरेस्ट करवाया था। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें बिग बी और दर्शक उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद रुपिन बताते हैं कि उन्होंने अबू सलेम को पकड़वाया था।

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 में पुर्तगाल से अबू सलेम के प्रत्यर्पण में रुपिन शर्मा का बड़ा हाथ था। रुपिन सीबीआई टीम के लीडर थे। वह उस वक्त असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर थे। उन्होंने 2002 में एक मेल के जरिये अबू सलेम की लोकेशन पुर्तगाल ट्रेस की थी। प्रोमो में रुपिन बोलते हैं, मैं नागालैंड में डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन के रूप में काम करता हूं। आज के जमाने में जेल का कॉन्सेप्ट एकदम बदल गया है। वे सुधारगृह ज्यादाबन गए हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, आपने एक बहुत ही खौफनाक वॉन्टेड टेररिस्ट को पकड़ा था। इस पर रुपिन बोलते हैं, अबू सलेम। बॉम्बे ब्लास्ट हुए जिसमें उन्हीं का हाथ था। इसके बाद रुपिन के साथ काम करने वाले कुछ लोग दिखाए जाते हैं जो उनकी तारीफ करते हैं। अमिताभ बच्चन बोलते हैं, बहुत मुश्किल काम होता है, लोगों के हृदय को जीतना। वेलडन सर।

Back to top button