Close
मनोरंजन

कपूर परिवार ये हसीना ने बिना डेब्यू ही उड़ा रखे हैं सबके होश

मुंबई – जब फिल्मों में खूब मेहनत करने के बाद सेलेब्रिटी स्टार या सुपरस्टार बनते थे लेकिन सोशल मीडिया के दौर में पहले स्टार बन जाते हैं और फिर फिल्में शुरू होती हैं. ऐसी ही एक हसीना है जो डेब्यू से पहले ही खूब छाई हुई हैं और उनका नाम है शनाया कपूर. शनाया कपूर जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन यानि करण जौहर के कैंप से लॉन्च होने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है लेकिन बॉलीवुड डेब्यू अनाउंस से पहले ही शनाया सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और अब अपने लेटेस्ट स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं.

शनाया कपूर को आज एक बार फिर स्पॉट किया गया जहां वो बेहद ही बोल्ड, ग्लैमरस अंदाज में दिखी. छोटी सी नाइटी जैसी ड्रेस पहने दिखीं शनाया काफी खूबसूरत लग रही थीं और उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा दिखे. शनाया कपूर बॉलीवुड में आने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं. डांस से लेकर फिटनेस तक का पूरा ध्यान तो शनाया ने पहले से ही रखा हुआ उस पर अपने स्टाइल लाजवाब है. सोशल मीडिया पर अभी से शनाया को 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जबकि अभी उनका डेब्यू हुआ भी नहीं है.

Back to top button