Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर रिलीज़,देशभक्ति दिया संदेश

मुंबई – ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पिप्पा’ (Pippa) को लेकर चर्चा में बने हुए है। फैंस काफी लंबे समय से इस मूवी से जुड़े अपडेट का इंताजर कर रहे थे। इस बीच स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर रिलीज हुआ है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ईशान खट्टर की लीड रोल वाली फिल्म ‘पिप्पा’ 2 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘पिप्पा’ एक वॉर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘ द बर्निंग चाफीस‘ से ली गई है।

ये फिल्म 1971 के युद्ध पर बनी है। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। तो चलिए जानते है फिल्म ‘पिप्पा’ का ट्रेलर कैसा है। शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार चर्चा की वजह उनकी फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर जो आते ही हर तरफ छा गया है। 1 मिनट 07 सेकेंड के इस वीडियो में साल 1971 के युद्ध के महौल को दिखाया गया है। इस वीडियो का सबसे ज्यादा चर्चा ‘मैं, भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान के साथ जंग का ऐलान करती हूं. जय हिंद….’ वाले बयान को लेकर हो रही है। इस टीजर वीडियो में ईशान खट्टर का लुक बेहद दमदार नजर आ रहा है। इस टीजर के आने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। तो चलिए टीजर वीडियो के साथ-साथ यूजर्स के रिएक्शन्स पर भी एक नजर डालते है।

Back to top button