x
मनोरंजन

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले तीन राज्यों में बैन ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज डेट सामने आते ही इसका विरोध शुरू हो जा रहा है। अब ट्रोल्स के निशाने पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इन दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ के को लेकर काफी कुछ बोलते हुए नजर आ हैं। आमिर खान ने करण जौहर के शो में इस फिल्म से जुड़े कई राज खोले थे। अब आमिर खान की फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।

बॉलीवुड की फिल्मों की धज्जियां उड़ाने वाले क्रिटिक कमाल राशिद खान ने आमिर खान, नागा चैतन्य और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक ऐसा दवा किया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए है। जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन उस से पहले केआरके के ट्वीट ने सबको हिला दिया है। केआरके ने ट्वीट कर दावा किया है कि, आमिर खान की फिल्म तीन राज्यों में बैन हो गई है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म को अनौपचारिक तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बैन कर दिया गया है, क्योंकि इस फिल्म को दिखाने वाले, कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते है।’

हाल ही में एक वीडियो शेयर कर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई को लेकर पोल खोली थी। एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले 550 करोड़ रुपये कमा लिए है। इसको केआरके ने एकदम फेक बताया है। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Back to top button