x
बिजनेस

Reliance Jio देगा सबसे सस्ता 5G सर्विस,जीता 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 7 दिनों तक लगातार चलने के बाद 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को संपन्न हुई. इस नीलामी ने Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ रुपयों की बोली लगायी. इवेंट्स खत्म होने के बाद Reliance Jio infocom के चेयरमैन Akash Ambani ने देश में सबसे सस्ता 5G सर्विस मुहैया कराने के बात कही. आपको बता दें बोली का कुल 58.65 प्रतिशत पैसा Reliance Jio ने लगाया है. इस नीलामी के दौरान Reliance Jio ने ससे ज्यादा 5G स्पेक्ट्रम भी खरीदा.

5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान Bharati Airtel, Vodafone Idea और Gautam Adani ने मिलकर 62,095 करोड़ रुपयों की बोली लगायी है.सरकार को इस नीलामी के दौरान कुल 1,50,173 करोड़ रुपये मिले हैं. 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान Reliance Jio ने देश के 22 सर्किल के लिए 700MHz के स्पेक्ट्रम खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 700MHz फ्रीक्वेंसी 5G सर्विस के लिए सबसे बेहतरीन है.

“देश में नयी टेक्नोलॉजी को लाकर हम भारत को दुनिया का सबसे बड़ा इकोनॉमिक पावर बन सकेगा. इसी सोच ने Jio को भी जन्म दिया है. Relliance Jio के 4G रोलआउट की स्पीड, क्वांटिटी और सामाजिक प्रभाव दुनिया में बेजोड़ है. 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद अब Reliance Jio 5G टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी लीड करने की तैयारी कर रहा है.” उम्मीद की जा रही है कि 5G सर्विसेज इसी सालअक्टूबर के महीने में लॉन्च कर दी जाएगी.

Back to top button