धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट में किया लिपलॉक

मुंबई – धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने हाल ही में मैटर्निटी फोटोशूट करवाया और ये खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं। फोटोज में विन्नी और धीरज एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। विन्नी अरोड़ा क्रीम कलर का सूट पहने हैं और धीरज धूपर ने व्हाइट शर्ट और जींस पहनी हुई है।
विन्नी अरोड़ा इस खूबसूरत ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जो खुशियां तुमने गिफ्ट की थीं वो अब छोटी-छोटी किक्स में बदल चुकी हैं।’ कमेंट बॉक्स में लोग विन्नी और धीरज की जोड़ी की जमकर तारीफें करते दिखाई पड़ रहे हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
विन्नी इससे पहले भी फैंस के लिए बेबी बंप वाली अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने रेड ड्रेस में धीरज धूपर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। एक अन्य फोटो में वह व्हाइट एंड ब्लैक सूट में धीरज के साथ नजर आई थीं। इसी फोटो में धीरज धूपर ने ब्लैक शर्ट पहनी थी जो उन पर काफी कमाल की लग रही थी।