पीएम मोदी ने साबरकांठा में साबर डेयरी प्लांट उद्घाटन किया

गुजरात – गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी में पाउडर निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आए हुए हैं. आज पीएम मोदी ने हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर संयंत्र का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने साबर डेयरी की 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का आधारशिला भी रखा. साबर डेयरी की क्षमता 1.20 लाख टन है.
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi inaugurates 120 MTPD Powder manufacturing plant at Sabar Dairy in Sabarkantha pic.twitter.com/qP0geFTQYi
— ANI (@ANI) July 28, 2022
गुजरात के मंत्री एवं प्रवक्ता जीतू वघानी ने बताया था कि पीएम मोदी दौरे के दूसरे दिन यानी कि 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारम्भ करेंगे, जो देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है.
पीएम मोदी ने साबर डेयरी में करीब 120 मिलियन टन प्रतिदिन की क्षमता वाले पाउडर प्लांट का उद्घाटन का. पीएमओ ने ट्वीट करके बताया था कि करीब शून्य उत्सर्जन वाले इस प्लांट में ऊर्जा की काफी कम खपत होती है. यह प्लांट नवीनतम और पूरी तरह से ऑटोमैटिक बल्क पैकिंग लाइन से सुसज्जित है.