Close
मनोरंजन

गंभीर बीमारी से जूझ रही है चारू-राजीव की बेटी -वीडियो

मुंबई – अभिनेत्री और ललित मोदी के रिश्ते को लेकर तो कभी राजीव सेन और चारू असोपा के तलाक को लेकर। सुष्मिता के बनते रिश्ते के साथ ही उनके भाई का टूटता रिश्ता भी खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। चारू असोपा और राजीव सेन एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों इन दिनो ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बने हुए हैं। अब इन झगड़ों के बीच चारू ने अपनी बेटी जियाना को लेकर एक खुलासा किया है।

टीवी अभिनेत्री चारू असोपा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि उनकी नन्ही सी बेटी जियाना हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे एचएफएमडी कहते हैं। यह बच्चों की एक वायरल बीमारी होती है। अपनी बेटी की बीमारी के बारे में बताते हुए चारू बहुत इमोशनल नजर आ रहीं थी। जियाना कुछ खा भी नहीं पा रही है और उसकी हालत इतनी खराब है कि उन्हें इस समय हर वक्त उसके साथ रहना पड़ रहा है।

यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने बताया,’जियाना हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित है। मैं हर पल साये की तरह उसके साथ रह रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी इस समय बिल्कुल भी अकेला महसूस करे। उसके चेहरे, पैर, हाथों और गले के अंदर फफोले हो गए हैं। वह कुछ खा भी नहीं पा रही। मेरी बेटी इतनी परेशान हो चुकी है कि वह बस रोती रहती है। उसकी दवाइयां चल रही हैं।’ ‘वह रात के 2:30 बजे के बाद जियाना को हॉस्पिटल लेकर गई थीं। मैं अकेली हूं लेकिन मैंने हिम्मत जुटाई और अपनी बेटी की देखरेख करने की कोशिश भी की। लेकिन जियाना को हॉस्पिटल लेकर जाने के वक्त मैं बहुत डर गई थी और रोने लगीं।

Back to top button