कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक रिश्ते पर लगाई मुहर
मुंबई – दमदार शो ‘पंड्या स्टोर’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूं तो शो के सभी सितारे अपनी परफॉर्मेंस की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, दोनों को लेकर कहा जा रहा था कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि अब खुद एक्टर कंवर ढिल्लों ने अपने और एलिस कौशिक के रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
एलिस कौशिक (Alice Kaushik) के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने कहा, “हम दोनों ‘पंड्या स्टोर’ के सेट पर मिले थे। एलिस अपने मॉक शूट के लिए आई थी और हमने शूटिंग शुरू कर दी। मुझे एलिस के नाम में बहुत दिलचस्पी थी और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मम्मी एलिस इन वंडरलैंड देखती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने मेरा नाम एलिस रखा। इस बात पर मैंने जोक मारा था और कहा कि शुक्र है कि मेरी मां ने ‘फिल्नस्टोंस और स्कूबी ढिल्लों’ नहीं रखा, क्योंकि उन्होंने कभी भी वो शो नहीं देखे।”
कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने बताया कि यहीं से ही उनकी और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की बातचीत शुरू हुई थी। दूसरी ओर एलिस ने बताया, “मुझे लगता है कि सब चीजें किसी न किसी कारण की वजह से होती है और इसी वजह से मैंने कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू की थी।” एलिस कौशिक ने अपने को-एक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “कंवर मुझे पूरे दिन हंसाता था और मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद है।