x
ट्रेंडिंगभारत

मजबूत हुआ हमारा भारतीय पासपोर्ट,60 देशों में मिलती है वीजा फ्री एंट्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हैनले पासपोर्ट इंडैक्स में भारत को 87वीं रैंक हासिल हुई है। यह एक वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग चार्ट है, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (IATA) के आंकड़ों का इस्तेमाल करता है। इससे ये पता चलता है कि 199 देशों के पासपोर्ट में से किसका पासपोर्ट मजबूत और किसका पासपोर्ट कमजोर है। भारतीय पासपोर्ट की बात करें, तो इससे बिना वीजा 60 देशों में एंट्री मिलती है। जिनमें द्वीपीय, एशियाई, अमेरिकी और मध्य पूर्व के देश शामिल हैं। सबसे टॉप पर जापान का पासपोर्ट है, जिससे 193 देशों में वीजा फ्री प्रवेश मिलता है। जबकि दूसरे स्थान पर सिंगापुर और दक्षिण कोरिया हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं।

भारत 2021 में Q3 और Q4 में 90वें स्थान पर था। पासपोर्ट इंडेक्स किसी एक देश के दूसरे देशों के साथ राजनयिक संबंधों की मजबूती के बारे में बताता है। एक देश जितना अधिक दूसरों तक ‘पहुंच में आसानी’ रखता है, उसकी रैंकिंग उतनी ही अधिक होती है। ये पूरी चीज इस बात पर निर्भर करती है, उस देश का अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ता भी कितना अच्छा है। हालांकि वैश्विक यात्रा के लिहाज से देखें, तो अधिकतर देशों में कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।

Back to top button