Close
मनोरंजन

Brahmastra 2 : रणबीर-आलिया के अलावा दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा ऑफर,करेगी ये किरदार

मुंबई – कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की। कई लोगों को ये ट्रेलर काफी पसंद आया, तो कई ने इसे देखें के बाद मिले-जुले रिएक्शन दिए। ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले बार शादी के ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है। बताया गया था कि फिल्म के दूसरे पार्ट में नए-नए करैक्टर्स दिखाई देंगे।

‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में दो नए करैक्टर दिखाई देंगे, जिनके नाम है महादेव और पार्वती। पार्वती के किरदार के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम को लॉक किया है। इतना ही पहले पार्ट के लास्ट में भी दीपिका पादुकोण का एक जबरदस्त कैमियो होगा। वहीं महादेव के किरदार के लिए मेकर्स की तलाश अभी भी जारी है। फिल्म के पहले पार्ट की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) पर आधारित होगी।

पहले पार्ट को अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो दूसरे पार्ट पर 2023 के लास्ट में काम शुरू कर दिया जाएगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 9 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कई कलाकार मौजूद हैं।

Back to top button