Close
मनोरंजन

मीरा राजपूत की बाथरूम सेल्फी देख शाहिद को आया गुस्सा

मुंबई – हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर बाथरूम से क्लिक की गई एक सेल्फी शेयर की। इस फोटो को देखने के बाद ना केवल मीरा के फैंस अपना रिएक्शन बल्कि उनके पति शाहिद कपूर ने भी कमेंट किया। ऐसे में अब मीरा की बाथरूम सेल्फी पर शाहिद का कमेंट वायरल हो रहा है।

मीरा राजपूत ने अपना मेकअप खुद करने के बाद एक सेल्फी ऑनलाइन शेयर की। मीरा के इस लुक को देखने के बाद फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मेरे द्वारा बिना फिल्टर इस्तेमाल किए सालों बाद मेकअप प्रोडक्ट्स को बदल दिया और मैं ये काफी पसंद आया! मुझे बताएं कि आप लोगों को ये कैसा लगा।’ मीरा के लिए अपने मेकअप स्किल्स को फ्लॉन्ट करना नेचुरल था। हालांकि शाहिद कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह इतनी खुश थी कि उन्होंने बाथरूम से निकलने का इंतजार भी नहीं किया।’ शाहिद कपूर ने कमेंट करते हुए हंसते हुए एमोजी भी शेयर की।

हालांकि मीरा ने उनसे एक सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या मैसेज ईशान खट्टर के लिए था। उन्होंने लिखा, ‘शाहिद कपूर ये ईशान के डीएम थे जिन्हें आपने कमेंट में गलती से पोस्ट कर दिया था।’ शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में 7 जुलाई को शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी मिशा और एक बेटा जैन।

Back to top button