Close
मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 12 : चेतना को देख शर्म से लाल हुए प्रतीक,शो में खिले प्यार के फूल

मुंबई – ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ टीवी पर शुरू हो चुका है और शो ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। रोहित शेट्टी के शो में इस बार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), रुबीना दिलाइक, सृति झा, तुषार कालिया, निशांत भट्ट, फैजल शेख, अनेरी वजानी (Aneri Vajani) और राजीव अदातिया जैसे कई टीवी के चर्चित सितारे कंटेस्टेंट बने। इन कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी ने खतरों से तो रुबरु करवाया ही, साथ ही सेट पर इनकी खूब टांग भी खींची। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शेट्टी, चेतना पांडे (Chetna Pande) का नाम लेकर प्रतीक सहजपाल को छेड़ते नजर आए।

चेतना पांडे की इन बातों पर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) हंसने लगे और बोले, “ठाकुर तो गयो। ट्रॉफी का तो पता नहीं, लेकिन मेरा भाई दिल तो जरूर जीतेगा।” इस प्रतीक सहजपाल कहते हैं, “सर मेरी दोस्त है, मेरी बहुत अच्छी दोस्त है।” प्रतीक की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग कहते हैं कि लड़का और लड़की कभी भी दोस्त नहीं हो सकते हैं। दूसरी ओर रोहित शेट्टी भी प्रतीक सहजपाल की टांग खींचने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने प्रतीक सहजपाल को छेड़ते हुए लिखा, “तू इतना ब्लश क्यों कर रहा है। तेरे गाल पूरे लाल हो चुके हैं।”

वीडियो में नजर आया कि चेतना पांडे की एंट्री के बाद रोहित शेट्टी ने पूछा कि क्या वह इनमें से किसी को जानती हैं, जिसपर उन्होंने प्रतीक का नाम लिया। चेतना ने कहा, “मैं प्रतीक को जानती हूं, क्योंकि हमने साथ में रिएलिटी शो किया है। हम वहां खूब लड़ते थे। लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद मुझे पता चला कि जो जैसा दिखता है वह वैसा होता नहीं है। हमेशा अच्छे रिश्ते की शुरुआत लड़ाई से ही होती है।”

Back to top button