x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

काली नाम से डॉक्यूमेंट्री पोस्टर पर बड़ा विवाद,क्या है पूरा मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हाल‌ ही में लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का एक पोस्टर जारी किया था जिसे देखने के बाद लोग भड़क उठे और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा। लीना ने जो पोस्टर जारी किया था उसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा है‌। लोगों का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। कुछ लोगों ने लीना मणिमेकलाई को अरेस्ट करने की मांग भी की। हाल ही में यह खबर आई है कि लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ है।

लीना की पहली फीचर फिल्म सेंगडल जारी हुई थी। इस फिल्म की कहानी धनुष्कोड़ी के मछुआरों पर आधारित थी जिनका जीवन श्रीलंका में एथनिक वाॅर की वजह से प्रभावित हो रहा था। लीना के इस फिल्म को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। लीना और उनकी यह फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ गई थी जिसकी वजह से इस फिल्म को रिलीज होने में काफी देर हो गई थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था और यह कहा था कि सेंगडल में भारतीय और श्रीलंका सरकार पर कई अपमानजनक और राजनीतिक टिप्पणी की गई है। इसके साथ सेंसर बोर्ड ने यह भी कहा था कि इस फिल्म में कई का असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। व्हाइट वैन स्टोरीज फिल्म को लेकर भी लीना विवादों में आ गई थीं।

लीना एक कवयित्री और अदाकारा हैं। उन्होंने अपने फिल्म मेकिंग के करियर में डॉक्यूमेंट्री, फिक्शन और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्म्स बनाई हैं। इसके साथ लीना के 5 कविता संकलन भी प्रकाशित हुए हैं। बात करें अगर उन्हें मिले अवॉर्ड्स की तो उन्हें इंटरनेशनल और नेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। मथम्मा शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री से वर्ष 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई कंट्रोवर्शियल फिल्में बनाईं।

Back to top button