Close
मनोरंजन

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना कैसे मिला रोल

मुंबई – रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के अपोजिट काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं और इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी भी अहम किरदार निभाते दिखाई पड़ेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर की फिल्म में काम कैसे मिला?

रश्मिका मंदाना ने बताया, ‘मैंने फिल्म के लिए हां बोलने में एक पल की भी देरी नहीं की क्योंकि मैं जानती थी कि पब्लिक मेरी एक बिलकुल अलग साइड को देखना एन्जॉय करेगी।’ मालूम हो कि फिल्म पुष्पा द राइज में रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली का रोल प्ले किया था।

एक हालिया इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने खुद बताया कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ के चलते उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में काम करने का मौका मिला है। समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने बताया, ‘एनिमल के मेकर्स ने पुष्पा में मेरी परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे अप्रोच किया था।’

फिल्म पुष्पा द राइज ब्लॉकबस्टर हिट रही और अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में श्रीवल्ली और पुष्पाराज की शादी हो जाती है लेकिन साथ ही वह एक ऐसे शख्स से दुश्मनी मोल ले लेता है जिसकी वजह से उसकी जान पर भी खतरा बना हुआ है।

Back to top button