जय भानुशाली की वाइफ माही को,घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी
मुंबई – कुछ समय पहले ही एक आदमी ने माही विज को रेप की धमकी दी थी। इन दिनों माही विज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ समय से माही विज के कुछ डिलीट किए हुए ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस ट्वीट्स में माही विज ने खुलासा किया है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकी देने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि उनके घर का कुक था।
माही विज (Mahhi Vij) के कुक ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी जिसका वीडियो उनके पास है। अब जाकर माही विज ने इस बारे में खुलकर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए माही विज ने बताया कि उनका कुक काफी समय से उनके घर पर काम कर रहा था। कुछ समय बाद माही विज को पता चला कि उनका बावर्ची चोरी भी करता है। जय भानुशाली ने जब उससे हिसाब मांगा तो वो हिसाब नहीं दे पाया।
माही विज ने बताया, ‘हिसाब देने की वजह बावर्ची धमकी देने लगा। शराब पीकर उसने बहुत हंगामा मचाया। उसने कहा कि मैं 200 बिहारी घर के बाहर लाकर खड़ा कर दूंगा। फिर वो फोन पर धमकी देने लगा। मैंने उसकी शिकायत पुलिस में की। बच्चों की नैनी ने मुझे पहले भी अलर्ट किया था। वो अब भी हमें धमकी देता है।’