x
बिजनेस

मुकेश अंबानी अब बेटी ईशा अंबानी को देंगे बड़ी जिम्मेदारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बेटे आकाश अंबानी को नई जिम्मेदारी सौंपी. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)ने अपनी टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन पद से इस्तीफा देते ही बेटे आकाश को पद सौंप दिया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 27 जून को अपने पद से इस्तीफा दिया. अब खबरों में तेज है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बेटी ईशा अंबानी को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी दो प्रमुख सब्सिडियरी कंपनियों रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इंफोकॉम के लिएसक्सेशन प्लान शुरू कर दिया है. जहां वे बेटे आकाश को रिलायंस जियो इंफोकॉम की कमान सौंप चुके हैं वहीं रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी बेटी ईशा को दे सकते हैं. बता दें रिलायंस रिटेल का भारत में करीब 900 अरब डॉलर का बिजनेस है.

ईशा अंबानी द्वारा रिलांयस के रिटेल बिजनेस को संभालने की बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से आ रही है. माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)जल्द इस बात की घोषणा भी करने वाले हैं. बता दें ईशा अंबानी वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं. ईशा ने साल 2015 में अपने फैमिली बिजनेस में एंट्री की थी. साल 2018 में उनकी शादी कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ रची थी.

Back to top button