x
बिजनेसभारत

सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ इन योजना पर जल्‍द बढ़ेगी ब्‍याज दरें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ समेत पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर आपको अगले माह से अधिक ब्याज मिल सकता है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सरकार छोटी बचत पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है.

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल 1 अप्रैल से लागू हुई हैं और इस महीने के अंत तक यानी 30 जून तक वैध रहेंगी.
i. पब्लिक प्रोविडेंट फंड: 7.1 फीसदी
ii. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट: 6.8 फीसदी
iii. सुकन्या समृद्धि योजना: 7.6 फीसदी
iv. किसान विकास पत्र: 6.9 फीसदी
v. सेविंग डिपॉजिट: 4 फीसदी
vi. 1 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
vii. 2 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
viii. 3 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
ix. 5 साल की टाइम डिपॉजिट: 6.7 फीसदी
x. 5 साल की आरडी: 5.8 फीसदी
xi. 5 साल की वरिष्ठ नागरिक सेनिंग्स स्कीम: 7.4 फीसदी
xii. 5 साल मंथली इनकम अकाउंट: 6.6 फीसदी

केंद्र सरकार हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछले 2साल के छोटी बचत पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में हुई समीक्षा में भी दरें अपरिवर्तित रखी गई थी. रेपो रेट बढ़ने के कारण कई नेशनलाइज्ड और प्राइवेट बैंक अपनी एफडी और आरडी दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. यही कारण है कि सरकार अगले महीने से पीपीएफ, एमआईएस और एसएसवाई जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में फैसला ले सकती है.

Back to top button