Close
मनोरंजन

भारती सिंह ने डीआईडी सुपर मॉम्स का दिया ऑडिशन,बहार किया स्टेज से -वीडियो

मुंबई – छोटे पर्दे का यह पॉपुलर शो अपने फिनाले एपिसोड के करीब आ गया है। इस टीवी शो के साथ दर्शकों में डीआईडी सुपर मॉम्स टीवी शो को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है। डीआईडी सुपर मॉम्स को लेकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि भारती सिंह भी काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर जानी-मानी कॉमेडियन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए रेमो डिसूजा को ऑडिशन देती हुई नजर आ रही हैं।

डीआईडी लिटिल मास्टर 5 के फिनाले एपिसोड में जुग जुग जियो की स्टार कास्ट भी नजर आएगी। टॉप फाइव कंटेस्टेंट को प्रेरित करने के लिए अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल मौजूद रहेंगे। इस शो‌ का फिनाले एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि भारती सिंह अपने पंच लाइंस से सबको हंसाने वाली हैं। डीआईडी लिटिल मास्टर 5 के बाद यह चैनल डीआईडी सुपर मॉम्स का अगला सीजन लाने की तैयारी कर रहा है। खबरों के अनुसार, यह शो 02 जुलाई से ऑन एयर होगा।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह देखा जा सकता है कि डीआईडी लिटिल मास्टर 5 के फिनाले एपिसोड में भारती सिंह रेमो डिसूजा के सामने ऑडिशन दे रही हैं। वह डीआईडी सुपर मॉम्स के आगामी सीजन के लिए ऑडिशन देती हुई नजर आ रही हैं। भारती सिंह जिन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है वह डीआईडी लिटिल मास्टर 5 के फिनाले एपिसोड के दौरान सामी सामी गाने पर डांस करती हुई नजर आईं। लेकिन रेमो डिसूजा को भारती सिंह का डांस जरा भी पसंद नहीं आया। जिसकी वजह से भारती सिंह को घसीट कर मंच से बाहर ले जाया गया।

Back to top button