x
मनोरंजन

‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश ने कहा अक्षय कुमार की वजह से फ्लॉप हुई फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले अपनी बिग बजट मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज की थी, जिससे यशराज बैनर को काफी सारी उम्मीदें थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और ट्रेड पंडितों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फ्लॉप होने के बाद एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि मेकर्स अक्षय कुमार से काफी नाराज हैं। मेकर्स को ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए पूरी शिद्दत से शूट नहीं किया और जल्दबाजी करते रहे।

चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कुछ दिनों पहले फिल्म कम्पैनियन से भी इस मुद्दे पर बात की थी। डायरेक्टर ने कहा था, ‘मैं यह मानता हूं कि दर्शकों को पूरा हक है कि वो किसी एक्टर को रिजेक्ट करें लेकिन अक्षय पिछले 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कि वो कितने मेहनती हैं। अक्षय ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस रोल को निभाया है। वो पहले एक्टर नहीं हैं, जिनको दर्शकों ने ऐसे रिजेक्ट किया है। इससे पहले भी बड़े एक्टर्स की फिल्मों को रिजेक्ट किया जा चुका है।’

फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस मुद्दे पर से बात की है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के अनुसार, ‘पिछले 4 सालों में हम एक-दूसरे के काफी करीब आए हैं। अक्षय मेरे लिए केवल एक्टर नहीं हैं। वो मेरे दोस्त हैं, शुभचिंतक हैं और मेरे गार्जियन की तरह हैं। वो उम्र में मुझसे छोटे हैं लेकिन हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं। मैं उन्हें फिल्म ना चलने के लिए कभी दोष नहीं दे सकता हूं। मैं उन्हें क्यों ही दोष दूंगा? अगर वो फिल्म में नहीं होते तो मैं फिल्म ही नहीं बना पाता। अगर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की नाकामयाबी के लिए कोई जिम्मेदार है तो वो मैं हूं। मैं अपनी ऑडियंस को नहीं समझ पाया, जिस कारण फिल्म फ्लॉप हो गई।’

Back to top button