महेंद्र सिंह धोनी टॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार
मुंबई – चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं जिसे लेकर हलचल तेज हो गई हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वो साउथ की फिल्मों को प्रड्यूस करेंगे जिसमें साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं अब धोनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं।
फिल्म में धोनी कैमियो भी करेंगे। फिलहाल अभी इस मामले में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे है वो इस फिल्म का अहम हिस्सा है। ये भी खबरें सामने आ रही है कि धोनी ने एक्टर से संपर्क किया था और उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करने की बात कही थी जिसके बाद थलापति विजय (Mahendra Singh Dhoni And Thalapathy Vijay) ने इसके लिए हामी भर दी है।
थलापति विजय ने कल ही अपना जन्दमदिन धूम-धाम से मनाया है और इस खास दिन पर मेकर्स ने थलापित विजय को और उनके फैंस को खास तोहफा दिया। कल यानी की गुरुवार को ‘थलापति 66’ का पोस्टर जारी किया गया जिसमें वो दमदार अंदाज में नजर आए।
एक तरफ जहां फैंस थलापित विजय और रश्मिका मंदाना को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस में धोनी और थलापति विजय को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस में धोनी और उनके किरदार को भी लेकर हाई बज देखने को मिल रहा है।