Close
मनोरंजन

Koffee With Karan-7 में नजर आएंगे अक्षय-सामंथा-होगी कुछ इस तरह की बाते

मुंबई – करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan-7) को लेकर इन दिनों खासा बज बना हुआ है और ये शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में तमाम सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। जब से इस शो की अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस जानना चाह रहे हैं कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं। वहीं अब दो सितारों के नाम सामने आ रहे है जिसमें से एक बॉलीवुड और दूसरा टॉलीवुड का है।

पहली बार होगा जब दोनों साथ में करण के शो में आएंगी। शो में बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड के सितारे भी नजर आने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun And Rashmika Mandanna) नजर आएं। इसी के साथ करण की फेवरेट एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के साथ-साथ राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) भी नजर आ सकते हैं।

हाल हीं में करण ने शो का प्रोमो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने आने वाले शो की तारीख का ऐलान किया था। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘7 जुलाई को शो आ रहा है।’ प्रोमो के शेयर होते ही महज कुछ ही देर में इसे 1 लाख 69 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए थे जिसके बाद से फैंस में शो को लेकर जबदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

Back to top button