x
मनोरंजन

IIFA 2022 : TV पर टेलीकास्ट होगा अवॉर्ड शो,जानें कब-कहां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 2 जून से शुरू हुए इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखा गया. ये वो अवॉर्ड शो है, जिसका इंतजार न केवल सितारों को बल्कि उनके फैंस को भी बड़े ही बेसब्री से रहता है. आईफा में सेलेब्स के परफॉर्मेंस के साथ विनर तक सभी सुर्खियों में सोशल मीडिया के जरिए रहे. लेकिन अगर आप अवॉर्ड शो की एक-एक झलक देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आप इस पूरे अवॉर्ड शो को अब घर बैठे अपने परिवार के साथ टीवी पर (IIFA telecast on Television) देख सकते हैं.

आईफा अवॉर्ड्स को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. 25 जून को कलर्स चैनल पर देख पाएंगे. शो 8 बजे से टेलीकास्ट होगा. वहीं, ग्रीन कारपेट 25 जून को ही शाम 6 बजे से टेलीकास्ट होगा. इसी अवॉर्ड्स का एक वीडियो क्लिप को कलर्स ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आईफा इवेंट के दौरान गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, ध्वनि भानुशाली, नोरा फतेही, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, अनन्या पांडे समेत कई सितारे परफॉर्म करते नजर आए थे. सभी की परफॉर्मेस को अब आप घर बैठे देख सकेंगे.

आईफा अवॉर्ड अन्य अवॉर्ड शो की तरह ही एक खास शो है, जिसमें साल के बेस्ट फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स मिलते हैं. इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल ने अपनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के लिए जीता. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कृति सेनन को उनकी फिल्मी मिमी के लिए दिया गया है.

आईफा रॉक इवेंट को फराह खान और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था, वहीं, मेन इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और कॉमेडियन मनीष पॉल की थी. टीवी पर आप इनकी मस्ती को देख सकेंगे.

Back to top button