Close
मनोरंजन

‘दृश्यम 2’ अजय देवगन और तब्बू की फिल्म रिलीज डेट का हुआ खुलासा

मुंबई – बीते कुछ महीनों पहले अजय देवगन ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट की थी। ऐसे में अब अजय देवगन और तब्बू ने सोशल मीडिया पर ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अटेंशन! दृश्यम 2 18 नवंबर, 2022 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।’ अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित अजय देवगन का बहुचर्चित करैक्टर विजय सलगांवकर हमें इस साल एक और रोमांचक जर्नी पर ले जाएगा। यह सीक्वल विजय और उनके परिवार की कहानी को कल्पना से परे ले जाएगा।

‘दृश्यम 2’ को वायकॉम18 स्टूडियोज, गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसे और शिव चनाना द्वारा सह-निर्मित फिल्म 18 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।

अजय देवगन और तब्बू के अलावा फिल्म में श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, रजत कपूर और इशिता दत्ता जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीम काफी समय से फिल्म की शूटिंग कर रही है। उम्मीद है फिल्म की शूटिंग जल्द ही हैदराबाद में पूरी कर ली जाएगी।

Back to top button