x
बिजनेस

रॉकेट बनेगा टाटा का यह शेयर,टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में 14% तेजी की तैयारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनियों में से एक Titan के शेयर में बड़ी तेजी की तैयारी है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Financial Services ने इस स्टॉक पर एक खास नोट जारी किया है. नोट में इस स्टॉक पर मजबूत ग्रोथ आउटलुक के दम पर Buy रेटिंग दी गई है. खास बात है कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक शामिल है.

टाटा की कंपनी टाइटन के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने टाइटन के शेयर का टारगेट प्राइस 3810 रुपये रखा है.इसके साथ ही खरीदने की सलाह दी है.बीते 30 जनवरी 2024 को शेयर का प्राइस 3,885 रुपये तक गया था.यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है.इस बीच, इक्रा लिमिटेड ने टाइटन लिमिटेड के रेटिंग को अपडेट किया है.

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा-निवेशकों को ₹3,575 के आसपास गिरावट पर इस स्टॉक को खरीदने पर विचार करना चाहिए. बागड़िया ने कहा कि तकनीकी विश्लेषण और मौजूदा बाजार स्थितियों के आधार पर टाइटन ₹3900 के स्तर तक जा सकता है.

कंपनी के ज्‍वैलरी और अन्य बिजनेस में अभी भी लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं हैं. 5 लाख करोड़ रुपये के बड़े बाजार में 8% की ज्‍वैलरी मार्केट हिस्सेदारी के साथ, कंपनी के लिए ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश है. स्‍टडेड रेश्‍यो में ग्रेजुअल रिकवरी से मार्जिन में सुधार को सपोर्ट मिलना चाहिए.ब्रोकरेज का कहना है कि हम निकट अवधि के कंजम्‍पशन ट्रेंड के बारे में सतर्क हैं, लेकिन हम Titan को इसके बेस्‍ट-इन-क्लास एग्‍जीक्‍यूशन ट्रैक रिकॉर्ड और यूजर्स बेस का विस्तार करने की उत्सुकता के लिए प्राथमिकता देना जारी रखते हैं. ब्रांडेड ज्वैलर्स के लिए कंज्‍यूमर्स की प्राथमिकता इस कैटेगरी के लिए मजबूत ग्रोथ रेट को बरकरार रखेगी. ब्रोकरेज ने शेयर में 4300 रुपये (65x FY26E EPS पर आधारित) के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें की रेटिंग दी है.

दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की वाइफ और खुद एक सेलिब्रिटी इन्वेस्टर मानी जाने वाली रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhnujhnuwala) के पोर्टफोलियो में टाइटन एक प्रमुख शेयर है. उनके पास कंपनी में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इस लिहाज से उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 47,695,970 शेयर हैं.शेयर का भाव 253 रुपये के करीब था. जबकि अभी यह 3761 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 14.85 गुना तेजी 10 साल में आई है. इस लिहाज से सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में करीब 15 लाख रुपये हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है. टाइटन कंपनी की बात करें तो इस साल में इसमें फ्लैट मूवमेंट रहा है. 2024 में शेयर में 1 फीसदी के करीब ही तेजी देखने को मिली है. हालांकि एक साल में यह 51 फीसदी और 5 साल में 230 फीसदी मजबूत हुआ है. लंबी अवधि की बात करें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Back to top button