साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज ने 56 की उम्र की दोबारा शादी
मुंबई – हाल ही में साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ शादी की सालगिरह के मौके पर दोबारा शादी कर ली! 56 वर्षीय अभिनेता प्रकाश राज ने खुलासा किया है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक प्राइवेट सेरेमनी में फिर से शादी कर लेते हैं जिसकी झलक उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है!
फोटो को शेयर करने के बाद प्रकाश राज की तस्वीरें काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो गई वही इन तस्वीरों में प्रकाश राज और उनकी पत्नी को प्यार भरे पलों के बीच अंगूठियों का आदान प्रदान करते हुए भी देखा जा सकता है! उनकी शादी 2.0 उनके बेटे वेदांत के लिए की गई थी जो अपने परेंट्स की शादी को देखना चाहते थे!
हमने आज रात फिर से शादी की है क्योंकि हमारा बेटा वेदांत इसको देखना चाहता था फैमिली टाइम! वही इस मौके पर प्रकाश राज की एक्स वाईफ ललिता कुमारी अपनी दोनों बेटियां मेघना और पूजा के साथ मौजूद थी!