x
खेल

केएल राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया (Team India) फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई है, जिसके बाद से ही टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने केएल राहुल (KL Rahul) से उपकप्तानी छीन ली है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और किस वजह से केएल राहुल (KL Rahul) से उपकप्तानी छीनी गई है।

लोकेश राहुल बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग

जिसके बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में करीब 6 महीने का समय लगा था। मगर केएल राहुल ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार एंट्री की। उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी बात यह कि लोकेश राहुल बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन रोल अदा कर रहे हैं। जिसके बाद एक खिलाड़ी की जगह पूरी तरह से खतरे में पड़ गई है।

राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते टीम इंडिया बड़े ही आसानी से ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने 107 गेंदों में 66 रन की काफी स्लो पारी खेली थी, जिस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कहीं न कहीं उनकी इसी स्लो पारी की वजह से टीम इंडिया सिर्फ 240 रन ही बना सकी थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेस कर लिया। भारत के मुकाबला हारने के बाद से ही लोग राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मैनेजमेन्ट से उन्हें टीम से निकालने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अब राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई कप्तानी

भारतीय टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बनाया गया है और वहीं कप्तान पद की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान भारत को गोल्ड मैडल जीताया था, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।

Back to top button