इस मशहूर सिंगर के बच्चे ने जन्म के तुरंत तोडा दम,सिंगर का छलका दर्द

मुंबई – बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन जन्म के तुरंत बात बच्चे की मौत हो गई. इस दुखद खबर की जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. जिसके बाद हर कोई बी प्राक के इस पोस्ट पर कमेंट कर इस दुख की घड़ी में उनका साथ दे रहा है.
इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा- ‘बेहद दर्द के साथ मैं आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारे दूसरे बच्चे की मौत हो गई है. जन्म के तुरंत बाद उसका देहांत हो गया. बतौर माता-पिता ये हमारी लाइफ की दुखद घटना है. सभी डॉक्टर और स्टॉफ को उनके प्रयास के लिए शुक्रिया. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दुख की घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. सभी की प्रार्थना की जरूरत है. आपका प्यारा बी प्राक और मीरा.’
गौहर खान ने कमेंट किया- ‘ओह गॉड…भगवान तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को शक्ति दे. उस बेबी के लिए प्रार्थना जो कि अब स्वर्ग में है.’ करण जौहर ने कमेंट किया- ‘मेरी प्रार्थना तुम दोनों के लिए.’ नीति मोहन ने कमेंट किया- ‘तुम दोनों के लिए प्रार्थना करती हूं.’ राजीव अदतिया ने लिखा- ‘भाई तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं, मजबूत रहना.’