Close
मनोरंजन

ब्लैक ड्रेस में Megha Shah ने मचाया हंगामा -फोटो

मुंबई – भोजपुरी इंडस्ट्री मेघा शाह एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री में दिन-ब-दिन इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इन अदाकाराओं में से एक नाम मेघा शाह (Megha Shah) भी है। मेघा शाह को अब तक कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है। इन गानों में मेघा शाह के डांस और उनकी अदा के फैंस भी दीवाने हैं। एक्टिंग के अलावा मेघा शाह अपने लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेघा शाह इन दिनों भोजपुरी के किसी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, जो उन्हें फैंस के बीच पहचान दिला सके। मेघा शाह को आखिरी बार भोजपुरी डांस नंबर ‘बस कर पगली’ में देखा गया था। इस वीडियो में मेघा के साथ खेसारी लाल यादव नजर आए थे। ये गाना शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया था। गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे थे और आर्या शर्मा ने इसका म्यूजिक दिया था।

मेघा शाह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो मेघा शाह के नाईट आउट के दौरान का है। वीडियो में मेघा शाह के कई लुक्स देखने को मिल रहे हैं। पोनीटेल हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट पहने मेघा ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही हैं। मेघा शाह के लुक को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एकदम परफेक्ट लग रही हो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘किलर है आपका ये अंदाज।’

Back to top button