
मुंबई – ‘पंड्या स्टोर’ में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स काफी पसंद आ रहे हैं। इसी बीच ‘पंड्या स्टोर’ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस लाइमलाइट की वजह बनी है धरा की सास जो कि छेड़छाड़ की शिकार हो गई हैं। ‘पंड्या स्टोर’ में धरा की सास का किरदार निभाने वाली अदाकारा कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो शेयर करके कृतिका देसाई ने बताया है कि किस तरह से कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कृतिका देसाई ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं शूटिंग खत्म करके अपने घर जा रही थी। रास्ते में तीन लोगों ने मुझे रास्ते में रोक लिया। ये लोग बाइस से आए थे। इन लोगों ने मेरे ड्राइवर को रुकने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया कि वो मेरी कार में ड्रग्स को सर्च करेंगे।
आगे कृतिका देसाई ने लिखा, मैंने उनसे आई मांगी। उन्होंने मुझे अपनी नकली आईडी दिखाई। उन लोगों वने मेरे साथ बादतमीजी करनी शुरू कर दी। मैंने उनके पूछा कि लेडी कॉन्सटेबल कहां है। जब इन लोगों ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने इनकी वीडियो बना ली। ये घटना फिल्मसिटी के पास हुई थी। ये लोग मुझसे रुपए लूटना चाहते थे।
जब मैंने हंगामा मचाना शुरू किया तो ये लोग भाग गए। मैं कल इन लोगों की शिकायत पुलिस थाने में करने वाली हूं। मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि इस तरह के फ्रॉड लोगों से सावधान रहें। ये लोग मुंबई की और जगहों पर भी लोगों को लूटने की कोशिश करेंगे। कृतिका देसाई की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।