x
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर आसानी से बनाये अपनी फोटो का Sticker


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – WhatsApp यूज़र्स इसपर चैट को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए GIF, ईमोजी का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों को स्टिकर का ऑप्शन भी काफी पसंद आता है. हाल में WhatsApp ने वेब पर पर्सनल फोटो का स्टिकर बनाने का भी ऑप्शन जारी किया है. जी हां यूज़र्स वॉट्सऐप पर आराम से अपनी फोटो को स्टिकर बना सकते हैं. वॉट्सऐप ने इस फीचर का नाम ‘Sticker Maker’ रखा है, और ग्राहकों को इसे इस्तेमाल करके बहुत मज़ा आएगा.

कैसे वॉट्सऐप वेब पर आप भी अपने किसी भी फोटो को स्टिकर में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Step 1– सबसे पहले वॉट्सऐप वेब खोलें और किसी भी चैट विंडो पर जाएं. यहां Attachments पर टैप करें और स्टिकर सेलेक्ट करें.
Step 2- फाइल explorer ओपेन हो जाएगा. अब उस इमेज को सेलेक्ट करें, जिससे वॉट्सऐप स्टिकर में बदलना है.
Step 3- आप corners को एडजस्ट कर सकते हैं, इमेज को क्रॉप करें और टेक्स्ट और ईमोजी ऐड करें, और स्टिकर में चेंज करें.
Step 4- इसके बाद Arrow पर टैप करके Send करें.

Back to top button