Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज,दिखा किलर लुक

मुंबई – बॉलीवुड के किंग खान की आने वाली फिल्म काफी समय से चर्चा में है और आखिरकार इसकी घोषणा हो ही गई है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज हो गया है। वही इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। शाहरुख खान के फैंस के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. टीजर को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज होगी। फिर शाहरुख खान की अन्य दो फिल्में पठान और गधा अगले साल रिलीज होने वाली हैं।

वीडियो का बैकग्राउंड डार्क है। एक्टर के हाथ में अलग-अलग हथियार नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 2023 एक्शन से भरपूर होने वाला है। यह ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है। टीजर की बात करें तो टीजर में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान एक पुरानी जगह पर हैं जहां हथियार रखे हैं। वह अपने चेहरे पर कपड़े का एक टुकड़ा बांधता है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं।

कैमरा के पास आते ही शाहरुख खान हंस पड़ते हैं और कहते हैं, ‘रेडी’? टीजर में कभी उनके हाथ में बंदूक तो कभी गोली नजर आ रही है. कभी-कभी शाहरुख खान हथियारों से भरे बैग की चेन बंद कर देते हैं। टीजर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहा है। एक धमाकेदार मनोरंजन 2 जून 2023। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में। फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।

उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा पहली बार नजर आएंगी। जवान में सान्या मल्होत्रा का भी अहम रोल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख फिल्म में डबल रोल करेंगे। शाहरुख खान की पहली भूमिका एक पंक्ति अधिकारी की है जो एक पिता है और उसका बेटा एक गैंगस्टर है। वह शाहरुख खान भी बन गए हैं। नयनतारा एक जांच अधिकारी हैं।

Back to top button