x
बिजनेस

Post Office में शुरू होगी ये सर्विस,ग्राहकों के लिए खुशखबरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सरकार कल से पोस्ट ऑफिस (Post Office) के खाताधारकों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है. कल यानि 31 मई से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (Electronic funds transfer) की सुविधा मिलेगी. पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट होल्डर्स (Post Office Saving Account Holders) को आरटीजीएस (Real time gross settlement) की सुविधा मिलेगी इसके बाद से ग्राहक एक खाते से दूसरे खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे.

ऑनलाइन पैसे फास्ट ट्रांसफर करने के लिए सरकार पहले ही NEFT (national electronic funds transfer) सर्विस को ग्राहकों के लिए शुरू कर चुकी है. पोस्ट ऑफिस ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि NEFT (national electronic funds transfer) की सुविधा 18 मई को शुरू हो चुकी है जबिक कल से यानि 31 मई से आरटीजीएस (Real time gross settlement) की सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

NEFT (national electronic funds transfer) सर्विस इस्तेमाल करने के लिए राशि के आधार पर शुल्क लिया जाएगा.

10 हजार रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 2.5 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
1 लाख रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 5 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
2 लाख रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 15 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
2 लाख से ज्यादा धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 25 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.

Back to top button