Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Nora Fatehi पर चढ़ा ब्लू रंग का फीवर, ठीक करते दिखी ब्रेस्ट, Bold Photos

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी हॉट अदाओं से अक्सर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. एक बार फिर हसीना ने अपनी कातिल ड्रेस से फैंस का दिल लूट लिया है. हाल ही में नोरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक देखकर लोगों का दिल संभालना मुश्किल हो रहा है.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हाल ही में वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बड़ी खूबसूरती से अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. नोरा ने ऑफ शोल्डर ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें थाई-हाई स्लिट साफ नजर आ रहा है. नोरा ने ड्रेस से मैच करते हुए दस्ताने भी पहने हुए है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस वेलवेट के कपड़े की बनी हुई है, जिस वजह से उनके आउटफिट में काफी शाइन आ रही है.

पैपराजी पेज इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नोरा फतेही के कई वीडियो (Nora Fatehi Video) जारी किए हैं, जिनमें उन्हें रॉयल ब्लू कलर के वेल्वेट गाउन में देखा जा सकता है। डीवा नोरा फतेही (Nora fatehi Royal look in velvet gown) इस अवतार में बेहद हसीन और हॉट दिख रही हैं। कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो यूजर्स की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘हाय गर्मी’। जबकि दूसरे ने लिखा, ‘उफ्फ’ साथ में फायर इमोजी भी जोड़ा।

गले में मिनिमल मैचिंग नेकपीस उनके ऑफशोल्डर आउटफिट को हाई लाईट कर रहा है। थाई हाई स्लिट गाउन को उन्होंने मैचिंग सिल्वर सैंडल्स के साथ पेयर किया है। बालों की बात करें को हाई पोनी टेल कर के नोरा इन गर्मियों में एक परफेक्ट हेयर स्टाइल गोल दे रही हैं।

Back to top button