x
भारत

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – कोरोना से पूरा देश परेशान है तो वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सेना अस्थिर करने में लगी है। आज सुबह भी जम्मू कश्मीर से मुठभेड़ की खबर आई है और इसमें तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वेलू में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है।

दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है। आतंकी सुरक्षा बलों से घिरे हुए बताए जा रही है। वहीं आईजीपी कश्मीर ने एएनआई को बताया है कि लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में ट्रैप किया गया है। सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण के लिए कहा था। उनके परिवार को बुलाकर भी अपील कराई गई थी लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षाबलों के मुताबिक पहले आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और फायरिंग की उसी के जवाब में सुरक्षाबलों द्वारा भी कार्रवाई की गई है। आतंकियों में से एक के विदेशी होने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

 

Back to top button