Close
मनोरंजन

उर्फी जावेद ने आधे कपड़ों में पार की बेशर्मी सारी हदे

मुंबई – उर्फी जावेद कभी उनका फैशन गेम बहुत बोल्ड होता है तो कभी बेहद क्रिएटिव। सेफ्टी पिन से लेकर तस्वीरों और कांच के कपड़े पहनने तक, उनके फैशन गेम का स्तर दिन पर दिन बढ़ता ही गया है। इस बीच वह एक बार फिर अपने वीडियो (Urfi Javed Viral Video) पर छाई हुई हैं.

उर्फी जावेद को ब्लैक कलर की मोनिकिनी पहने बीच पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक मोनिकिनी के ऊपर व्हाइट कलर का सीथ्रू टॉप पहना हुआ है। समंदर में लहरों के बीच मस्ती करते उर्फी जावेद को देखा जा सकता है. वह अपने बालों से खेलती हुई सैर करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पीएस्ट ऑन द बीच’

उर्फी जावेद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी पर पब्लिश होने वाले टीवी सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी। इसके बाद से उर्फी कई शोज का हिस्सा रही हैं।

Back to top button