Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब आएगा Panchayat 3, रिंकी ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई – क्या आप सभी को फुलेरा गांव में पानी की टंकी पर बैठी रिंकी याद है…जिसकी पंचायत के पहले सीजन में सचिव जी से मुलाकात हुई थी। हां, प्रधानजी की वही बेटी, जिसने ‘पंचायत 2’ में सचिव जी के साथ-साथ हम सभी का दिल जीत लिया है। सीरीज में सीधी-सादी दिखने वाली रिंकी उर्फ सान्विका असल में बेहद शैतान हैं, उन्होंने उमर उजाला से खास बातचीत में पंचायत के तीसरे सीजन से जुड़े कई खुलासे कर दिए हैं। यदि आप भी सचिव जी, रिंकी और प्रधान जी के प्रशंसक हैं और पंचायत के बारे में जानने की उत्सुकता रखते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए मददगार साबित होगी।

रफ्तार पकड़ेगा या नहीं यह कह पाना तो अभी मुश्किल है। अभी पंचायत के तीसरे भाग की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन हां, रिंकी को सचिव जी के तबादले की वजह से बुरा जरूर लगा है। क्योंकि वह सचिव जी से बात करना चाहती थी, उनसे मिलना चाहती थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। पहले के मुकाबले गांवों का माहौल काफी हद तक बदल गया है। वहां के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। लेकिन हां, कहीं-कहीं आज भी लोगों को लड़कियों की शादी की हड़बड़ी होती है। जैसे ही लड़की 18 साल की होती है, वैसे ही उसके लिए रिश्ते आने लगते हैं। मां-बाप पर समाज यह कहकर शादी का दबाव डालने लगता है कि ‘अरे अब तो ये बड़ी हो गई है, अब तो इसकी शादी करवा देनी चाहिए’ आदि। हालांकि अब यह सोच बदल रही है। पहले तो एक समय ऐसा था जब हमारी पूरी जिंदगी शादी के इर्द-गिर्द ही प्लान की जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। हां, एक उम्र के बाद शादी का दबाव अब भी बना रहता है, फिर चाहे वो लड़का हो, या लड़की। लेकिन यह भी समय के साथ बदल जाएगा।

मैंने खुद ऐसा माहौल देखा है। जब रिश्ता पक्का हो जाता है, तब लड़के वाले इशारों ही इशारों में दहेज की मांग करने लगते हैं। सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते हैं, बस कहेंगे- आप अपनी इच्छा से अपनी बेटी को जो देना चाहें वो दे सकते हैं। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि आज की युवा पीढ़ी की भी सोच ऐसी ही है। हालांकि इस सोच में भी बदलाव आ रहा है। कुछ लड़के ऐसे होते हैं, जो दहेज लेने से साफ-साफ मना कर देते हैं। लेकिन इसे पूरी तरह खत्म होने में अभी समय लगेगा।

रियल लाइफ में मुझे ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो मुझसे बेपनाह मोहब्बत करे और मेरे प्रति वफादार रहे। चाहे सुख की घड़ी हो और दुख का पहाड़ टूटा हो, वो हमेशा मेरा साथ दे, मेरे साथ रहे। क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि जब व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा होता है, तब लोगों को उससे ईर्ष्या होने लगती है, फिर चाहे वह आपका पार्टनर ही क्यों न हो।

गांव में आपको हर तरह की लड़की नजर आएगी। कुछ बहुत मजेदार होती हैं तो कुछ सहनशील। लेकिन यदि पंचायत 2 की स्क्रिप्ट की बात करें तो सीरीज में रिंकी का किरदार शांत स्वभाव वाला है। मैं खुद पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार कर रही हूं। अभी लेखक इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। क्योंकि हमारे मेकर्स सीरीज की स्टोरी पर काफी ध्यान देते हैं इसलिए केवल स्क्रिप्ट लिखने में ही 8 से 9 महीनों का समय लग जाएगा। उसके बाद प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। ऐसे में उम्मीद है कि 2024 तक इसका तीसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है।

Back to top button